सुरजपूर के ब्लॉक ओडगी के ग्राम पंचायत खोहिर बैजनपाठ में सड़कों की भयावह स्थिति।

सुरजपूर के ब्लॉक ओडगी के ग्राम पंचायत खोहिर बैजनपाठ में सड़कों की भयावह स्थिति।

सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।

सुरजपुर। जिला सुरजपूर के ब्लॉक ओडगी के ग्राम पंचायत खोहिर बैजनपाठ में सड़कों की भयावह स्थिती।

The horrible condition of roads in block odagi of surajpur.

ग्राम पंचायत खोहिर बैजनपाठ को बगल के ग्राम पंचायत महुली से जोड़ने के लिए आज विकास के युग में भी पक्की सड़क न होने के कारण ये दोनो गाँव कच्ची सड़क के द्वारा जुड़े हुए हैं। जिसका परिणाम यह है की बरसात के मौसम में यहाँ की सड़कों में अत्यधिक कीचड़ है।

The horrible condition of roads in block odagi of surajpur.

यातायात बाधित हो गया है जिसके कारण ग्राम खोहिर के सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य दुकान खोहिर तक नहीं पहुँच पा रहा है। खाद्यान्न किसी निजी स्थान से वितरित किया जाता है। जिससे हितग्राहियों को अपना खाद्यान्न अपने अपने घर तक ले जाने में अपार समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

The horrible condition of roads in block odagi of surajpur.

कई सालों से यहाँ की जनता इस समस्या का सामना कर रही है लेकिन आज तक शासन प्रशासन द्वारा इस मामले में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ग्राम पंचायत खोहिर का ग्राम बैजनपाठ् का क्षेत्र गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के अंतर्गत आता है। यहाँ के परेशान ग्रामवासियों ने कई आवेदन क्षेत्र के विधायक को दिया गया है पर कोई भी इस मामले को गंभीरतापूर्वक न समझते हुए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस क्षेत्र के लोगों की अपील है की हमारी समस्या का समाधान जल्द जल्द किया जाए। अन्यथा इस उद्यान के क्षेत्र से विस्थापित किया जावे।

The horrible condition of roads in block odagi of surajpur.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *