किसानों के हक में सही जांच करूंगी: संघमित्रा बौद्ध।
सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।
आज सिलवानी नगर के व्यापारियों ने लामबंद होकर खरीदी बंद कर दी। जिससे किसान काफी परेशान हैं। वहीं व्यापारियों ने अनुविभागीय अधिकारी सिलवानी को पत्र लिखकर मंडी सचिव पर किस्म किस्म के आरोप लगाए हैं। जिसकी जांच अनुविभागीय अधिकारी कर रही हैं। वहीं किसानों का कहना है कि हमें व्यापारी समय पर भुगतान नहीं करते हैं।
व्यापारी, किसान और मंडी सचिव की लड़ाई से किसानों को नुकसान आखिर यह गुत्थी कब चलेगी। यह बात आने वाले समय में जांच के उपरांत पता चलेगा कि कृषि उपज मंडी ने अनाज एवं व्यापार संघ सिलवानी को लिखित पत्र जारी कर उल्लेख किया है। व्यापारी संघ द्वारा पूर्व में कोई सूचना नहीं दी इसलिए किसान परेशान हैं और किसानों की परेशानी को देखते हुए निर्देशित किया है कि अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को मंडी प्रांगण में विक्रय नीलामी करना होगी अन्यथा मंडी अधिनियम 1972 के अनुसार कार्रवाई की जावेगी जिसकी जवाबदारी समस्त व्यापारियों की होगी।
अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि सारी फाइल मेरे पास आ चुकी हैं। किसानों का कहना है व्यापारी समय पर भुगतान नहीं करते और व्यापारियों ने ज्ञापन देकर मंडी सचिव के खिलाफ जो लिखा है उसकी मैं जांच करूंगी। जो जहां पर दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगी: अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध