बनखेड़ी से पहुंचे किसान पिपरिया एसडीएम को दिया ज्ञापन।

बनखेड़ी से पहुंचे किसान पिपरिया एसडीएम को दिया ज्ञापन।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट।

बनखेड़ी। किसानों की वर्तमान समस्याओं के निराकरण के संबंध में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन।

वर्तमान में किसान भयावह समस्याओं से जूझ रहा है। किसानों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने पिपरिया SDM को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि अनाज मंडी पिपरिया एवं बनखेड़ी व्यापारियों के इशारे पर अचानक से बंद कर दी गई हैं। जिससे अनाज का विक्रय ना हो पाने के कारण धान की फसल लगाने के लिए खाद उर्वरक खरीदने किसान असमर्थ हो रहा है साथ ही साथ कुछ ही दिनों बाद रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है।

Farmers memorandum assigned to SDM carrying out problems

किसान की आर्थिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए दो दिवस में मंडी चालू कराई जाए एवं वर्तमान में धान की फसल बारिश के अभाव में सूखने की कगार पर है। पानी की आपूर्ति के लिए 10 घंटे बिजली सप्लाई सुचारू की जावे।

विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए सभी स्टेशनों की क्षमता वृद्धि करते हुए बनखेड़ी ब्लॉक के एक-एक विद्युत उप केंद्र स्थापित किए जावे। किसानों के जले हुए ट्रांसफार्मर बिना घूसखोरी के 3 दिवस के अंदर बदले जावे। गेहूं खरीदी के दौरान सहकारी समितियों द्वारा ऋण वसूली की जा चुकी है इसके बावजूद सहकारी समितियों द्वारा खाद और उर्वरक प्रदाय नहीं किया जा रहा है। सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद उर्वरक प्राप्त कराया जावे।

Farmers memorandum assigned to SDM carrying out problems

बनखेड़ी से उमरधा वाया सांडिया सड़क क्षेत्र से जुड़े हुए ग्रामवासियों के लिए समस्या बन चुकी है। बारिश में ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो जाता है। जिसका निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। इस सड़क में खोदे गए गड्ढे में रहवासी विगत 4 वर्ष से धान रोपकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन को शर्म आना चाहिए एवं सड़क निर्माण शीघ्रता से कराना चाहिए। इन मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने SDM पिपरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने सभी किसान मौजूद रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *