चित्रांश का सुयश…..
93.8 प्रतिशत के साथ जिले की प्रावीण्य सूची में दर्ज कराया नाम।
सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।
केंद्रीय विद्यालय कक्षा बारहवीं की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले चित्रांश साध ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर केंद्रीय विद्यालय जिला प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया और क्षेत्र को गौरान्वित किया।
यहां गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा के भांजे और लोधा लौवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार साध के भतीजे चित्रांश साध ने यह उपलब्धि प्राप्त कर जहां विद्यालय, नगर, ग्रामीण क्षेत्र और समाज का गौरान्वित किया है।
ग्राम चौतलाय निवासी भाई गणेश प्रसाद साध जो मूलतः किसान हैं उनके पुत्र चित्रांश साध ने कक्षा 12वीं में 93.8% प्रतिशत अंक लाकर CBSE CENTRALसीबीएसई केंद्रीय विद्यालय सिवनी मालवा, जिला- होशंगाबाद मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज किया है। यही नही इसी तरह ही दो वर्ष पूर्व भी छात्र चिरंजीव चित्रांश ने 2018 में कक्षा दसवीं में भी सेंट्रल-स्कूल सिवनी मालवा में टाॅप किया था। जो स्कूल टॉपर के रूप में अपनी पहचान रखता है।
चित्रांश साध की इस उपलब्धि पर राजेन्द्र कुमार साध प्रदेशाध्यक्ष लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज मध्यप्रदेश, विधायक प्रतिनिधि जिला योजना समिति होशंगाबाद सहित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ठाकुर, सन्तोष सिंह चन्देल, नंदकिशोर व्यास, राजू राठौर आदि ने चित्रांश साध को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।