कोरिया जिले में हुआ आदेश जारी लॉकडाउन।

कोरिया जिले में हुआ आदेश जारी लॉकडाउन।

कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

कोरिया। कोरोना वायरस के कारण मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है, जिस पर ध्यान रखते हुए DM कोरिया एसएन राठौर द्वारा सख्त क़दम उठाया जा रहा है। अभी तक कोरिया जिला में 102 कोरोना वायरस से ग्रसित चिन्हित मरीजों की संख्या आंकी गई है।

Order issued lockdown in Korea district.

जिसमें से नगर निगम चिरमिरी कंटेनमेंट जोन के बहुत से करंटटाइन सेंटर में से लगभग 55 मरीजों की संख्या है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए और उसके दिन रात बढ़ते हुए कदमों को रोकने के लिए भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

Order issued lockdown in Korea district.

जिसमें अन्य राज्य तथा दूसरे कंटेनमेंट जोन से आए हुए व्यक्तियों को रखकर उनकी जांच की जाती है। महामारी रोग अधिनियम 1897 को ध्यान रखते हुए आपातकालीन स्थिति में 30 जुलाई 2020 से 6 अगस्त 2020 तक रात्रि 12:00 बजे तक सामाजिक गतिविधियों पर धारा 144 के तहत रोक लगाई गई है।

वही एक और रात्रि कालीन समय में कार्यालय कलेक्ट्रेट एवं जिला मजिस्ट्रेट कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आदेश जारी किया गया वहीं एक ओर व्यापारी संघ हुये आक्रोशित।

रात्रि10 बजे पहुंचे क्षेत्रीय मनेन्द्रगढ़ विधायक। 144 धारा होने के बावजूद भी भीड़ हुई एकत्रित। चिरिमिरी थाना प्रभारी पहुंचे मौके पर। सभी व्यवपारी हुये हैं नाराज।

बोले जिले में दो तरफ़ा कानून क्यूं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *