RPP कंपनी पर मेहरबान लोक निर्माण विभाग।

RPP कंपनी पर मेहरबान लोक निर्माण विभाग।

गाडरवाड़ा से इमरान खान की रिपोर्ट।

नरसिंहपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की चुप्पी सवालों के घेरे में सम्बंधित अधिकारी सोये कुम्भकर्ण की नींद।

Kind Public Works Department at RPP Company.

इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि जब जिले में को कोई बड़ी सौगात मिलती है तो उसमें जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की मेहनत का परिणाम होती है लेकिन जब उस कार्य में निर्माण ही घटिया हुआ या यू कहें कि गुणवत्ताहीन कार्य किया गया हो उसके खिलाफ ना बोलने पर उन्हीं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की चुप्पी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती नजर आती है।

Kind Public Works Department at RPP Company.

जी हां हम बात कर रहे हैं नरसिंहपुर जिले में बन रही सड़क जो कि RPP कंपनी के द्वारा लिंगा से लेकर खुलरी और भौरझिर से सीहोरा तक करोड़ों की लागत से बनने जा रही सीमेंट सड़क बनाई जा रही है।

Kind Public Works Department at RPP Company.

आपको बता दें कि निर्माण पूर्ण होने से पहले ही सड़क का हो गया राम नाम सत्य। बात सड़क की गुणवत्ता की करें तो यहां नाम मात्र भी गुणवत्तापूर्ण कार्य इस पूरी सड़क में कहीँ भी आपको देखने को नहीं मिलेगा।

सम्बंधित विभाग यानी लोक निर्माण विभाग की तो उन अधिकारियों की योग्यता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है जो समय – समय पर सड़क का निरीक्षण करने पहुंचते हैं।

सूत्रों की मानें तो इस यहां से जिले के कई रसूखदार यहां से लिफाफा ले चुके हैं। सुना है कि इस कंपनी की पकड़ के आगे तो रसूखदार कम्पनी धनलक्ष्मी कम्पनी की भी पकड़ कमजोर दिखाई पड़ रही है।

बात करें सड़क की गुणवत्ता की तो सड़क के परखच्चे उड़ गये हैं। जगह जगह सड़क टूटी पड़ी है। नीचे रेत व बजरा डालने की जगह सड़क निर्माता कंपनी ने भूमिया ढाना के नजदीक पहाड़ी की मिट्टी और पत्थरों को फोड़ व खोदकर सड़क के नीचे डाली गई है ।

देखना यह है कि इस खबर के बाद प्रशासन इस कम्पनी पर क्या कार्यवाही करता है ?

इनका ये कहना है: समय समय पर सड़क की जांच होती है, सड़क में गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य होने के कारण कम्पनी का 10 प्रतिशत यानी लगभग 80 लाख रुपये की राशि का भुगतान रोका गया है यदि निर्माण में गुणवत्ता सही नहीं पाई जाती तो आगे भी कार्यवाही की जाएगी ।

श्री कोरी SDO लोक निर्माण विभाग नरसिंहपुर।

इस सड़क में स्पष्ट तौर पर गुणवत्ता हीन निर्माण दिखाई दे रहा है व निर्माण कार्य सही ढंग से नही हुआ है। सवाल यह उठता है कि सम्बंधित विभाग जनता के पैसों से होली खेलता नजर आ रहा है। यह बहुत ही गम्भीर विषय है शासन को इस पर शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए।

श्रीमती आश्रिता पाठक अध्यक्ष नागरिक उपभोक्ता मंच गाडरवारा जिला नरसिंहपुर

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *