कमिश्नर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी का निरीक्षण।
विशेष संवददाता शहडोल संभाग अखिलेश शर्मा।
शहडोल 30 जुलाई 2020- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी के तीन वार्डों में बनाए गए 20 बिस्तरीय कोरोना संक्रमित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में पुरुष एवं महिला अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं जहां वर्तमान में संभागीय कोविड-19 प्रभारी सचिव के द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में 6 लोगों को भर्ती किया गया है। कमिश्नर श्री पाल ने चिकित्सालय में डिलीवरी आदि अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री सचिन कारखुर से जानकारी ली।
इस मौके पर कलेक्टर शहडोल डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों से खाना-पीना एवं चिकित्सकीय सुविधाएं मिलने की जानकारी ली। मरीजों द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय द्वारा बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं।
इस अवसर पर CMHO डॉक्टर राजेश पांडेय, SDM सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, CMO नगर पालिका धनपुरी श्री रविकरण त्रिपाठी, तहसीलदार बुढार श्री भरत सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सकीय दल उपस्थित थे।