अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। उत्तरप्रदेश के पांच आरोपियों सहित छ: गिरफ्तार ।

अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। उत्तरप्रदेश के पांच आरोपियों सहित छ: गिरफ्तार ।

बिलासपुर से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

बिलासपुर। उच्च अधिकारियों द्वारा लॉक डाउन के दौरान हो रहे चोरी, लूट जैसी घटनाओं पर चेकिंग पांइट लगाकर संदिग्धों पर और बाहरी जिले से आने जाने वाली गाडियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर CSP निमेश बरैया एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कलीम खान के द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई।

Major action against illegal weapons. Six arrested, including five accused from Uttar Pradesh.

टीम के द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग जगह पर सरप्राइज चेकिंग की जाती रही। इसी कड़ी में आज शनिचरी रपटा में चेकिंग पांइट में चेकिंग और बिना मास्क कार्यवाही की जा रही थी।।

इसी दौरान आरोपी शैलेष कोहली संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा। जिसकी तलाशी ली गई। जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा और 01 जिन्दा कारतूस बरामद कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी शैलेष ने अपने अन्य दो साथी राहूल कुमार एवं सुनील कमल के पास दो देशी कट्टा की बात कही, वही जिसे सुजीत कुमार ने दो माह पहले लवकुश तिवारी को दिया था।

Major action against illegal weapons. Six arrested, including five accused from Uttar Pradesh.

आरोपी के कथन पर उक्त सभी आरोपीगण से देशी कट्टा व कारतूस जप्त किया गया। अन्य प्रकरण में कतियापारा शनि चौधरी पिता अकाश चौधरी से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *