जनपद में हुआ प्रथम अमूल सीएससी पार्लर का शुभारंभ।

जनपद में हुआ प्रथम अमूल सीएससी पार्लर का शुभारंभ।

कौशाम्बी से मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी की रिपोर्ट।

जनपद के थुलगुला ग्राम पंचायत में हुआ प्रथम सीएससी अमूल पार्लर का शुभारंभ। भारत सरकार के तत्वाधान में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के ग्रामीण क्षेत्रों में अमूल की सर्विस के प्रोडक्ट को ग्रामीण तक पहुंचाने के लिए सीएससी और अमूल के बीच समझौता हुआ था। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों के वीएलई द्वारा इसकी रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई।

Launch of the first Amul CSC Parlor in the district.

जिसका जनपद कौशाम्बी के थुलगुला ग्राम पंचायत के वीएलई मोहम्मद इदरीस ने रजिस्ट्रेशन किया। जिसके आज वीएलई के सेंटर पर शुभारंभ हो गया।

Launch of the first Amul CSC Parlor in the district.

पार्लर का उद्घाटन सीएससी के जिला प्रबंधक सर्वेश कुमार, चंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान लवलेश कुमार, मोहम्मद सिराज आलम, इसहाक आदि लोग उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *