तोरवा और बिल्हा पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में ज़ब्त की अवैध शराब।

तोरवा और बिल्हा पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में ज़ब्त की अवैध शराब।

बिलासपुर से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने हेमू नगर निवासी दो आरोपियों से 85 पाँव देशी शराब ज़ब्त की है इस अवैध शराब को मस्तूरी क्षेत्र से लाकर सिरगिट्टी के ग्रामीण अंचल में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 7721जिसमें अवैध शराब रखी थी उस भी पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के नाम निखिल 21 साल और रवि दास मानिकपुरी (19 साल) है। तोरवा पुलिस द्वारा 34 ( 2), 59 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करके पूछताछ की जा रही है।

Police seized illegal liquor in separate operations.

प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के अलावा उनके साथ प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त्य, प्रधान आरक्षक विष्णु साहू, आरक्षक नरेंद्र ध्रुव ने सराहनीय भूमिका निभाई।

बिल्हा। बिल्हा नगर पंचायत क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद आसपास के गांव से अवैध शराब बिक्री की शिकायत आ रही थी। जिस पर रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बिल्हा थाना प्रभारी सृष्टि चंद्राकर ने कार्यवाही करते हुए बिल्हा के उडगम फाटक के पास नाकेबंदी की। चेकिंग के दौरान 79 पाव अवैध देशी शराब के साथ आरोपी वीरेंद्र मरावी 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

Police seized illegal liquor in separate operations.

इस कार्रवाई में बिल्हा थाना प्रभारी श्रृष्टि चंद्राकर के साथ प्रधान आरक्षक खेमसिंह, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, शीशिकांत जायसवाल आदि शामिल थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *