शक़्कर नदी पुल पर बना गड्डा दे रहा है हादसों को आमंत्रण। यदि होता है हादसा तो कौन होगा जिम्मेदार।
गाडरवाड़ा से इमरान खान की रिपोर्ट।
कुछ दिनों पहले लोक निर्माण विभाग ने नगर पालिका गाडरवारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कें नगर पालिका परिषद गाडरवारा को सुपुर्द की थी जिस पर नगर पालिका मनमाने तरीके से कहीं भी निर्माण करवा रहा है। जिसका खामियाजा भविष्य में गाडरवारा नगर की जनता को उठाना पड़ सकता है।
आये दिन देखा जा रहा है कि नगर की सड़कें बदहाली का शिकार होती जा रही हैं। जिससे सड़कें के गुणवत्ताहीन होने पर भी जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी होने पर भी सवाल खड़े होते हैं।
इसी प्रकार गाडरवारा शहर के शक्कर नदी पुल के पास किनारे की तरफ बहुत बड़ा गड्डा हो गया है जो भविष्य में होने वाले बड़े हादसे को आमद दे रहा है। जोकि दिन ब दिन बड़ा होता जा रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुल पर से भारी वाहन का आवागमन होता रहता है पर अभी तक नगर पालिका गाडरवारा या लोक निर्माण विभाग ने उस गड्डे को भरने के लिए कोई उचित कार्य नहीं किया है।
क्या किसी की जान लेने के बाद ही कुम्भकरण की नींद से जागेगी नगर पालिका गाडरवारा और लोक निर्माण विभाग ?