रहटगांव। मनरेगा योजना से 65 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
विधायक संजय शाह ने किया वन क्षेत्र का दौरा। रहटगांव तहसील क्षेत्र के वन ग्राम में लंबे समय से बोबदा से बड़झीरी जोड़ने नाली सड़क ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी।
जिसके उपरांत शुक्रवार को विधायक संजय शाह द्वारा वन ग्राम का दौरा एवं वनवासियों की लंबे समय से मांग थी कि आज इस सड़क का भूमि पूजन किया गया। बोबदा से बड़झिरी 2 किलोमीटर एवं बड़झिरी से बोगदा 2.70 किलोमीटर मनरेगा योजना से 65 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। इस दौरान DFO लालजी मिश्रा, DFO शरद धुर्वे, Ranger मगरदा पीएल धुर्वे, Ranger मकड़ाई भगवान सिंह वर्मा, जैव विविधता अध्यक्ष सुनील दुबे, बड़झिरी सरपंच फूलवती सोमा, सचिव भगत लेगा, ओमप्रकाश गौर सहित अन्य वन विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।