बण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही दो घण्टे में धरे गये लूट और आगजनी के आरोपी।

बण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही दो घण्टे में धरे गये लूट और आगजनी के आरोपी।

बण्डा से टीकाराम साहू की रिपोर्ट।

बण्डा। बण्डा के बिजरी गाँव के फरियादी राधे पिता मुन्ना लोधी ने एक अगस्त 2020 दिन शनिवार को दोपहर के वक्त बण्डा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गाँव के ही आरोपी रूपकिशोर पिता जगदीश लोधी उम्र 28 साल एवं जगदीश पिता पूरन लोधी उम्र 57 साल ने बिजरी से बण्डा आते समय रास्ता रोककर पैसा माँगे। उसके द्वारा पैसा नही देने पर उसकी गाड़ी छीन ली और उसमें आग लगा दी। आग लगाकर पहाड़ी की और भाग गये हैं और जाते जाते उसे धमकी देकर गये हैं जो बन सके उनका कर लेना।

Speedy proceedings of police accused of looting, arson in two hours.

आगजनी और लूट की इस घटना की गंभीरता को भाँपते हुये बण्डा थाना प्रभारी श्री आशीष सप्रे ने तत्काल इसकी जानकारी SP सागर को दी और आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड खंगाला। तब पता चला कि आरोपी रूपकिशोर उर्फ भीम पुराना आदतन अपराधी है। जिस पर बण्डा थाने में पहले से ही 10-12 अपराध के केस दर्ज हैं और वो कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर बचता आ रहा है।

Speedy proceedings of police accused of looting, arson in two hours.

बण्डा पुलिस टीम ने SP श्री अतुल सिंह, ASP श्री प्रवीण भूरिया के निर्देशन, बण्डा SDOP श्री उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री आशीष सप्रे ने अपनी टीम के साथ शानदार रणनीति के तहत त्वरित कार्यवाही कर दो घण्टे के अंदर आरोपियों को धर दबोचा। और माननीय न्यायालय JMFC कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहाँ से उनका जेल वारंट जारी होने के बाद जेल भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री आशीष सप्रे के साथ उप निरीक्षक श्री यश नाईक , सहायक उप निरीक्षक श्री मुलायम सिंह मरावी, उप निरीक्षक श्री नरबद सिंह द्वारा कड़ी मेहनत और लगन के साथ महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *