हरदा शहर में बनाए 6 नए कंटेन्मेंट एरिया।

हरदा शहर में बनाए 6 नए कंटेन्मेंट एरिया

हरदा 01 अगस्त 2020/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कोरोना संक्रमित मरीज़ों के पाए जाने पर हरदा शहर में 4 नए कंटेन्मेंट एरिया बनाने के संबंध में आदेश जारी किए हैं।

6 new containment areas created in harda city:

जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक 32, शहीद दीपसिंह वार्ड, सुदामा नगर हरदा के 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र हरदा बायपास मार्ग, सुदामा नगर गली नं 2, रूबी बोरवेल का परिसर एवं सुदामा नगर शेष क्षेत्र को बफ़र ज़ोन बनाया गया हैं।

वार्ड क्रमांक 27, लोक मान्य तिलक वार्ड:
हरदा के 2500 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र कलेक्टर कार्यालय रोड़, त्रिमुर्ति कॉलोनी ओद्योगिक क्षेत्र एवं मारुति सर्विस सेन्टर को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है।

वार्ड क्रमांक 11, गणेश शंकर विद्यार्थी वार्ड, अन्नापुरा हरदा के 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र गोलापुरा मार्ग, अन्नापुरा र्मास्जद क्षेत्र एवं गणेश शंकर विद्यार्थी वार्ड शेष क्षेत्र को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है।

वार्ड क्रमांक 5, नरसिंह वार्ड बाम्बे रोड़ हरदा के 900 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र सब्जी मण्डी ह(पुरानी), घंटा घर चौक बाजार,बाम्बे रोड़ बाजार एवं नरसिंह वार्ड शेष क्षेत्र को बफ़र ज़ोन घोषित किया है।

वार्ड क्रमांक 32, शहीद दीपसिंह वार्ड, ब्रजधाम कॉलोनी हरदा के 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे क्षेत्र हंडिया रोड़, वृन्दावन नगर कॉलोनी बंसल पेट्रोल पम्प एवं खुशाल नगर को बफ़र ज़ोन बनाया गया हैं।

वार्ड क्रमांक 14, डॉ.भीमराव अम्बेडकर वार्ड, मानपुरा हरदा के 900 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससेय लगे क्षेत्र गंगा मंदिर परिसर, अजनाल नदी, जतरा पड़ाव ताजिया चौक एवं जतरा पड़ाव आवासीय क्षेत्र को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है।

कंटेन्मेंट एरिया एवं बफर जोन के लिये अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्री हरिसिंह चौधरी को इंसीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है। तहसीलदार हरदा श्रीमती विंकी सिंहमारे एवं नायब तहसीलदार श्री महेंद्रसिंह चौहान को राजस्व अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। सीएमओ श्री ज्ञानेंद्र यादव को नगर पालिका अधिकारी एवं सीएमएचओ को स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

कन्टेन्मेन्ट एरिया के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी तथा आवश्यकता होने पर जॉंच सैम्पल लेना सुनिश्चित करेगी। नगर पालिका द्वारा क्षेत्र को सैनेटाईज किया जायेगा। बफर जोन में भी व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य जनपद पँचायत एवं मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।

ग्राम लोनी में बनाया कंटेन्मेंट एरिया:

हरदा 1 अगस्त 2020/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कोरोना संक्रमित मरीज़ के पाए जाने पर ग्राम लोनी में कंटेन्मेंट एरिया बनाने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया है।

Containment area made in gram loni:

जारी आदेशानुसार ग्राम लोनी तहसील खिरकिया के 7950 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया हैं। इससे लगे क्षेत्र सम्पूर्ण ग्राम लोनी को बफ़र ज़ोन बनाया गया हैं।

कन्टेन्मेन्ट एरिया एवं बफर जोन के लिये एसडीएम खिरकिया श्री श्यामेन्द्र जायसवाल को इंसीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है। तहसीलदार खिरकिया श्रीमती अलका एक्का एवं नायब तहसीलदार श्री कुलदीप सिंह को राजस्व अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया को पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी खिरकिया को जनपद पंचायत अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी खिरकिया को स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

कन्टेन्मेन्ट एरिया के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी तथा आवश्यकता होने पर जॉंच सैम्पल लेना सुनिश्चित करेगी। जनपद पंचायत द्वारा क्षेत्र को सैनेटाईज किया जायेगा। बफर जोन में भी व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य जनपद पँचायत एवं मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।

ग्राम सौताड़ा में बनाया कंटेन्मेंट एरिया:

हरदा 1 अगस्त 2020/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कोरोना संक्रमित मरीज़ के पाए जाने पर ग्राम सौताड़ा में कंटेन्मेंट एरिया बनाने के सम्बन्ध में आदेश जारी किया है।

Containment area made in gram sautada.

जारी आदेशानुसार ग्राम सौताड़ा तहसील रहटगांव के 4500 वर्ग मीटर क्षेत्र में कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया हैं। इससे लगे क्षेत्र सम्पूर्ण ग्राम सौताड़ा को बफ़र ज़ोन बनाया गया हैं।

कन्टेन्मेन्ट एरिया एवं बफर जोन के लिये सुश्री अंकिता त्रिपाठी एसडीएम टिमरनी को इंसीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है। प्रभारी तहसीलदार रहटगांव को राजस्व अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी को पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी टिमरनी को जनपद पंचायत अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। बीएमओ टिमरनी को स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

कन्टेन्मेन्ट एरिया के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी तथा आवश्यकता होने पर जॉंच सैम्पल लेना सुनिश्चित करेगी। जनपद पंचायत द्वारा क्षेत्र को सैनेटाईज किया जायेगा। बफर जोन में भी व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य जनपद पंचायत एवं मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।

10 मरीजो ने किया कोरोना को परास्त:

10 patients had defeated the corona:

हरदा। डाॅ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज 01 अगस्त 2020 को हरदा के कोविड केयर आइसोलेशन सेन्टर से 05 एवं कोविड केयर सेन्टर पालीटेक्निक कालेज हरदा से 05 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिनमें ग्राम जटपुरा निवासी 48 वर्षीय महिला, पुलिस लाइन हरदा निवासी 28 वर्षीय महिला एवं 21 वर्षीय महिला, फारेस्ट कालोनी हरदा निवासी 53 वर्षीय पुरूष, श्यामा नगर हरदा निवासी 32 वर्षीय पुरूष, ग्राम बम्हनगांव हरदा निवासी 08 वर्षीय बालिका, ग्राम नादरा निवासी 40 वर्षीय पुरूष, ग्राम उंवा हरदा निवासी 28 वर्षीय पुरूष, ग्राम घोडाकुंड निवासी 35 वर्षीय पुरूष, गोंदागांव कला हरदा निवासी 32 वर्षीय पुरूष शामिल है।

डाॅ.किशोर कुमार नागवंशी द्वारा सभी स्वस्थ हुये मरीजो को 14 दिनो तक होम आइसोलेशन मे रहने की सलाह दी गई साथ ही सभी स्वस्थ मरीजो को आवश्यक दवाईयाॅ एवं काडा भी दिया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *