प्रबोधिनी फाउण्डेशन का गिलोय एकत्रीकरण और वितरण का अभियान अनवरत जारी।
हर पुलिस थानों पर 100 – 100 किलो गिलोय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी की सहमति से उपलब्ध करायेगी प्रबोधिनी फाउण्डेशन।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। प्रबोधिनी फाउण्डेशन के गिलोय नि:शुल्क उपलब्ध कराने और गिलोय के पौधे लगाने के अभियान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने पुलिस थानों पर गिलोय उपलब्ध कराने एवं पौधे लगाने के अभियान को दी सहमति। प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव श्री विनय शंकर राय “मुन्ना” के नेतृत्व में सिरसा ग्राम में कई वर्षों पुरानी गिलोय पीपल के वृक्ष से दसो कुंटल उतारा गया। जिसकी प्रबोधिनी भवन में कटाई और धुलाई कर पैकेट बनाकर वितरित किया गया।
SSP वाराणसी के निर्देश पर एक अगस्त से थानेवार 100 -100 पैकेट गिलोय एवं गिलोय के पौधों को अभियान चलाकर पुलिस थानों पर उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिस विभाग की तरफ से SP ग्रामीण श्री एमपी सिंह एवं सामाजिक संस्था प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव श्री विनय शंकर राय समन्वय स्थापित कर पुलिस कर्मियो को गिलोय औषधि उपलब्ध कराते हुये उपयोग हेतु जागरूक करेंगे।
गिलोय एकत्रिकरण एवं वितरण मे प्रमुख रूप से दिलीप मिश्रा, प्रेम उपाध्याय, प्रेम सिंह, प्रदीप शामिल थे