संडे पोजटिव। पुलिस के जज्बे को सलाम।

संडे पोजटिव। पुलिस के जज्बे को सलाम।

शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

शहडोल। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। लॉक डाउन के बाद से डॉक्टर के साथ पुलिस कर्मी दिन रात जन सेवा में लगे हुए है देश में 2 माह का संपूण लॉक डाउन खत्म होने के बाद जब जिले में हफ्ते में एक दिन का लॉक डाउन लगाया गया है। उसमें भी पुलिस ने अपने कर्तव्यों से मुंह नहीं मोड़ा और आज भी पुलिस पहले सी फुरती से जन सेवा में लगे हुए हैं। दुकानदारों ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए अपनी दुकान रविवार के दिन बंद रखी है।

Salute to the passion of the police.

शहर के चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी:
शहडोल जिला मजिस्ट्रेट कलेक्टर डॉक्टर सत्येन्द्र सिंह के आदेश अनुसार शहर में हफ्ते में एक दिन रविवार को कर्फ्यू लगाया गया है। कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए पुलिसकर्मि सख्ती से लगे हुए हैं। हर आने जाने वालों को रोककर पूछताछ कर रहे और बाहर निकलने का कारण पूछ रहे। बेबजह कर्फ्यू में बाहर न निकलने की समझाइश दे रहे हैं। सुबह से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का एक नया रूप ही सामने आया। हमेशा लोगों से रूढ़ता से बात करने वाली पुलिस आज अपने कर्तव्यों के निर्वहन करते हुए लोगों को समझाइश दे रही है। शहर की जनता भी कर्फ्यू का पालन कर रही है। जहां शहर के गांधी चौक, जय स्तम्भ, बुढ़ार चौक, शेर चौक, बाईपास में कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *