हरदा नगर पालिका द्वारा नगर में नि:शुल्क मास्क बांटे गए।
हरदा नगर पालिका द्वारा “एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान” के अंतर्गत हरदा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क मास्क वितरण किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसके अंतर्गत हरदा नगर पालिका द्वारा अपने कर्मचारियों के माध्यम से हरदा नगर के अन्य प्रशासनिक विभाग जैसे पुलिस विभाग, यातायात विभाग के सहयोग से नगर में आने वाले ग्रामीणजनों एवं नगर के दुकानदारों, नागरिक जनों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए । हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनना बहुत ही आवश्यक है। यह एक घातक बीमारी है जोकि केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले अनेक व्यक्तियों को संक्रमित करती है।
इस बीमारी के वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फेलते हैं। इसलिए हरदा नगर पालिका का आप सभी से निवेदन है कि मास्क अवश्य पहनें। हरदा नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव द्वारा हरदा जिला कलेक्टर एवं शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए हरदा नगर पालिका नगर के नागरिकों को सावधानियां और सुझाव के तरीके समझा रही और नि:शुल्क मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर नगर के मुख्य चौक चौराहों पर कर्मचारियों के माध्यम से मास्क वितरण का कार्य कर रही है, ताकि जहां तक संभव हो सके संक्रमण के खतरे को बढ़ने से रोका जा सके।
सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान दिनांक 1 अगस्त 2020 से लेकर 14 अगस्त 2020 तक हरदा नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा है। आज हरदा नगर पालिका से नपा उपयंत्री श्री एसके बोहरे द्वारा नागरिक जनों को मास्क वितरण किए गए और कोरोना वायरस से बचाव की सावधानियां बताई गई।