युवाओं ने एक कदम आगे बढ़कर हरियाली को बढ़ाने के लिये किया पौधरोपण।
नालन्दा से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
युवाओं ने जल जीवन हरियाली की तरफ बढ़ाया एक कदम।
मध्यविद्यालय प्यारेपुर में युवाओं ने कचनार, नीम का पेड़, गेंदा, उड़हुल का पौधा लगाकर किया पौधरोपण।
नालन्दा सरमेरा। हम सभी जीवों के लिए पृथ्वी पर जीवित रहने के लिए सबसे ज्यादा वायु, पानी, अग्नि की जरूरत है। जिसमें सूर्य की रोशनी जो प्राकृतिक अग्नि है।सदैव हमारे साथ है लेकिन अच्छी वायु और पानी की प्राप्ती के लिए हरियाली का होना भी अति आवश्यक है। बिना पेड़-पौधे के जिस तरह हमें आक्सीजन नहीं मिलेगा उसी तरह हरियाली के बिना पर्याप्त बारिश नहीं होती है।
बारिश नहीं होने से धरती पर पानी की कमी आ जाएगी। पानी की कमी से हरियाली की कमी आएगी जिससे केवल अग्नि ही अग्नि बचेगी अर्थात गर्मी वह भी प्रचंड।
हरियाली को बढाने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है। जिसको हमारे पूर्वजों के कथनानुसार वर्षा के समय अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात को चरितार्थ करते आज की पीढ़ी के युवाओं ने सावन के बीतने से पहले नालन्दा जनपद के सरमेरा स्थित प्यारेपुर गांव के युवाओं ने किया पौधरोपण।
पौधरोपण करने में निशांत, सुमन, कुणाल, रौशन सहित अन्य युवाओं ने मिलकर गांव में स्थित मध्यविद्यालय और ठाकुरबाड़ी , देविथान में कचनार, नीम के पेड़, गेंदा और उड़हुल के पौधे लगाए और जल जीवन हरियाली की तरफ एक कदम बढ़ाया।