रहटगांव। सोयाबीन में पीला मोजक और मक्का में इल्ली का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा।

रहटगांव। सोयाबीन में पीला मोजक और मक्का में इल्ली का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव वर्षा कम होने के कारण सोयाबीन की फसल में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। वहीं सोयाबीन में पीला मोजक नाम की बीमारी बड़ी तेजी से बढ़ रही है जोकि बड़ी घातक बीमारी है। जिसकी रोकथाम के लिए कोई भी दवा नहीं बनी है।

The outbreak of the caterpillar in yellow rosary and mozec in soybeans increased rapidly.

क्षेत्र में अनेक किसानों द्वारा मक्का की फसल भी लगाई गई है जिसमें भी इल्लियों का प्रकोप बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। मक्का के पौधे को नष्ट किया जा रहा है। किसान बहुत चिंतित नजर आ रहे हैं। कम बारिश होने से आगामी फसल भी सही उत्पादन नहीं दे पाएगी।

The outbreak of the caterpillar in yellow rosary and mozec in soybeans increased rapidly.

किसान विवेक पंछी गौर, प्रमोद गौर, मुकेश पंक्षी गौर, बालमुकुंद मीणा, विजय गौर, ओमप्रकाश गौर, शैलेंद्र सिंह राजपूत, अर्जुन सिंह राजपूत, राकेश राजगिरे, बबलू पटेल, अन्य किसानों से जानकारी प्राप्त बताया गया इल्ली मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिसका कारण समय पर बारिश नहीं होना बताया जा रहा है।

The outbreak of the caterpillar in yellow rosary and mozec in soybeans increased rapidly.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *