शहडोल। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने 45 ग्रामों के बच्चों को कोरोना से बचाव के तरीकों को समझाया।
शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।
शहडोल जिले के लगभग 45 ग्रामो में पहुंचकर सोशल डिस्टें सिंग का पालन करते हुए मास्क वितरित किये। चाइल्ड लाइन समन्यवक राहुल अवस्थी द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को जगरूक होना होगा। कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। मास्क ज़रूर लगाएं। भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें।
बाहर से घर आने पर हाथ मुंह अच्छे से धोएं तभी घर में प्रवेश करें। घर में आये मेहमानों को भी अच्छी तरह से हाथ पैर धुलवाएं और छूने से बचें। अपने और अन्य के जूते घर के बाहर ही उतरवाएं। इस दौरान टीम ने मास्क और सेनेटाइजर भी बच्चों को बांटे।
टीम की ओर से लगातार बच्चों तक पहुंच के जागरूक किया जा रहा है। साथ चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 का भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि जरूरतमन्द बच्चे 1098 में फोन लगाकर 24×7सहायता प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामीणजनों को 1098 के पर्चे मास्क दे कर बताया गया कि जब भी वह बाहर से घर आयें तो बच्चों को अपने से मिलने से दूर रखें, पहले हाथ मुंह पैर धो लें, फिर गृह प्रवेश करें। जिससे आपका परिवार कोरोना से बचे एवं ग्राम में बाहरी जिलों से आने वाले लोगों से सम्पर्क से दूर रहें जब तक कि बीमार न होने की पुष्टि हो जाये।
चाइल्ड लाइन 1098 समन्यवक राहुल अवस्थी ने बताया कि चाइल्ड लाइन टीम प्रतिदिन जिले के एक ग्राम में पहुंचती है और बच्चों को आंगनबाड़ी या स्कूल के मैदान में सोशल डिस्टेंस बनाकर एकत्र करके जागरूक करते हैं। पूरे जिले के बच्चो को कोरोना बचाव के लिए जागरूक करने का अभियान है।
चाइल्ड लाइन 1098 शहडोल टीम समन्यवक राहुल अवस्थी काउंसलर शिवानी चौरसिया, सदस्य विनीता पांडेय , प्रदीप शुक्ला, लवकेश हरिजन, कुन्दन विष्वकर्मा दीपेंद्र पाल सिंह, अंकित पाठक, रामविनोद यादव द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।