युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्य ने रक्षाबंधन के दिन बचाई एक बहन की जान।
छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।
छपरा। युवा क्रान्ति रोटी बैंक के सदस्य श्री प्रकाश कुमार टिल्लू ने रक्तदान कर साहेबगंज निवासी विकास कुमार की पत्नी रेखा देवी को रक्तदान कर बचाई जान।
दो अगस्त की संध्या युवा क्रान्ति रोटी बैंक सदस्य श्री मनीष मनी के पास फोन आया और A पॉजिटिव रक्त के लिए आग्रह किया गया। तब मनीष मनी ने अपनी संस्था के व्हाट्सएप ग्रुप में अपनी टीम को अवगत किया। युवा क्रांति सदस्य श्री प्रकाश कुमार टिल्लू ने रक्तदान के लिए आगे आये।
युवा क्रांति सदस्य श्री प्रकाश कुमार ने कहा कि जब मुझे मालूम चला तो मैंने रक्तदान करने की सोची और संयोगवश रक्षाबंधन के दिन एक बहन की मेरे रक्त से जिंदगी बचती है तो इससे बड़ी खुशी और क्या होगी। श्री प्रकाश कुमार ने रक्तदान कर लोगों से अपील किया कि हर को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान जीवन दान है।
युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक श्री विजय राज ने कहा कि हम सब को जब भी मालूम पड़ता है कि कोई भूखा है या रक्त की कमी से कोई जूझ रहा है। तब हम सब हर सम्भव मदद करने का प्रयास करते हैं। हम सब की एक ही सोच है न भूखे किसी को रहने देंगे, न रक्त से किसी को मारने देगें।
युवा क्रांति सदस्य सन्नी खान भी रक्तदान करने में थे मौजूद। उन्होंने कहा कि हम सब को हर किसी के सुख दु:ख में साथ खड़ा रहना चाहिए। रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचती है। जिंदगी का सबसे अनमोल दान में से एक है रक्तदान, रक्तदान करने से हम सब कितनी बीमारियों से बचते है।
इस अवसर पर युवा क्रान्ति रोटी बैंक के सदस्य, राशिद रिज़वी, विवेक चौहान भी थे मौजूद।