रहटगांव। तहसील क्षेत्र के ग्राम फुलड़ी में संपन्न हुई एक माह से चल रहा अखंड रामायण पाठ।

रहटगांव। तहसील क्षेत्र के ग्राम फुलड़ी में संपन्न हुई एक माह से चल रहा अखंड रामायण पाठ।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

ग्राम फुलड़ी में लगातार 9 वर्षों से श्रावण महीने में ग्रामीणों द्वारा अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है। जहां पर बड़े बुजुर्ग बच्चे एवं महिलाएं भी पूरे सावन माह में रामायण पाठ मंदिर में पढ़ते हैं। भगवान राम जी, सीता जी, लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी का प्रतिदिन विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की जाती है।

The unbroken ramayana which took place for a month in the village phuldi

श्रावण महीने के अंतिम दिन पर संपूर्ण रामायण पढ़ने वाले एवं भक्तजन एकत्रित होकर भव्य काकड़ा आरती कर रामायण पाठ का समापन कर प्रसादी वितरण की गई।

The unbroken ramayana which took place for a month in the village phuldi

ग्रामीणों का मानना है कि श्रावण महीने में सभी को रामायण अपने अपने घरों में पढ़ना चाहिए। जिससे सुख समृद्धि और शांति वैभव घर में और गांव में रहता है।

The unbroken ramayana which took place for a month in the village phuldi
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *