रहटगांव। रक्षाबंधन का पर्व उत्सव के साथ मनाया गया।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव तहसील क्षेत्र में सुबह से लेकर शाम तक चहल-पहल रही। सर्वप्रथम सभी के घरों में रामायण महारानी पूजा एवं समस्त देवी देवताओं को देव राखी अर्पित कर त्यौहार मनाया गया।
भाई-बहन के रक्षाबंधन का त्यौहार पर बहनों ने सज धज कर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। पहले भाई को आरती उतार तिलक लगाकर मिठाई से भाई का मुंह मीठा करके भाई की सुनी कलाई पर राखी बांधी।
जिसके ऊपर बहन ने भाई की लंबी आयु का आशीर्वाद दिया एवं सुरक्षा कवच कलाई पर बांधा।