मानवता अभी भी है जीवित। साखरखेडा में सभी धर्म के लोगों को किया गया किराना वितरण।

बुलढाणा

मानवता अभी भी जीवित है।
साखरखेडा में सभी धर्म के लोगों को किया गया किराना वितरण।

साखरखेडा के सामाजिक कार्यकर्ता दाऊद कुरेशी ने लॉकडॉऊन जब तक रहेगा तब तक कोई गरीब नहीं रहेगा भूखा ऐसा लिया संकल्प।

Covid -19 कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा लॉकडॉऊन शुरू है। जिसकी वजह से रोज कमाने रोज खाने वाले लोगो पर भूखमरी की नौबत आ चुकी है। इसी के चलते सेवाभावी संस्थाये जिला भर में अपने अपने तौर पर गरीबों की मदद कर रही हैं।

बुलढाणा जिला के सिंदखेड राजा तहसील के साखरखेडा गाँव में भी हमेशा सामाजिक कामो में आगे रहने वाले कुरेशी फॅमिली के दाऊद सेठ कुरेशी सहित उनके भाईयो की ओर से गाँव के सभी जाती धर्म के लोगों को गेहूँ, चावल और किराना वितरण किया गया।

इसी के साथ ये संकल्प भी लिया के लॉकडॉऊन जब तक रहेगा तब तक कोई गरीब परिवार भूखा नहीं रहेगा।

सामान वितरण के वक्त माजी उपसरपंच अय्युब कुरेशी और उनके परिवार के लोग मौजुद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट अल्ताफ खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर