हरदा नगर पालिका द्वारा नगर में मास्क वितरण किये गए।

हरदा नगर पालिका द्वारा नगर में मास्क वितरण किये गए।

हरदा नगर पालिका द्वारा नगर के गुर्जर बोरल्डिंग, सब्जी मंडी क्षेत्र और घण्टाघर मुख्य बाजार में 1000 नि:शुल्क मास्क बांटे गए।

The masks were distributed in the city by the harda municipality.

हरदा नगर पालिका द्वारा “एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान” के अंतर्गत हरदा नगर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे गुर्जर बोरल्डिंग, सब्जी मंडी क्षेत्र और घण्टाघर मुख्य बाजार क्षेत्र में 1000 नि:शुल्क मास्क वितरण किए गए। जिसके अंतर्गत हरदा नगर पालिका द्वारा अपने कर्मचारियों के माध्यम से हरदा नगर के अन्य प्रशासनिक विभाग जैसे पुलिस विभाग, यातायात विभाग के सहयोग से नगर में आने वाले ग्रामीणजनों एवं नगर के दुकानदारों को, नागरिक जनों को नि:शुल्क वितरित किए गए । ताकि जहां तक संभव हो सके संक्रमण के खतरे को बढ़ने से रोका जा सके।

The masks were distributed in the city by the harda municipality.

सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान दिनांक 1 अगस्त 2020 से लेकर 14 अगस्त 2020 तक हरदा नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा है ।आज हरदा नगर पालिका से नपा राजस्व के श्रीकांत अग्रवाल द्वारा नागरिक जनों को उक्त क्षेत्र अंतर्गत मास्क वितरण किए गए और कोरोना वायरस से बचाव की सावधानियां बताई गई।

The masks were distributed in the city by the harda municipality.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *