एक सितंबर को नियमों के साथ खुलेगी ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह शरीफ।

एक सितंबर को नियमों के साथ खुलेगी ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह शरीफ।

अजमेर शरीफ से आदाब वारसी की रिपोर्ट।

मोर्हरम के आयोजन को लेकर जल्द बनाई जाएगी रूपरेखा:

अजमेर। महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की प्रबन्ध कमेटी, दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब की दो दिवसीय बैठक का पहला चरण शनिवार को सम्पन्न हुआ। दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान की अध्यक्षता में शाम 5 बजे ग़रीब नवाज अतिथि गृह में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य तौर से एक सितंबर से दरगाह शरीफ को आम जायरीन के लिए खोले जाने और 20 अगस्त से प्रारंभ होने वाले माहे मोर्हरम पर आयोजित होने वाले मिनी उर्स को लेकर चर्चा हुई।

Dargah Khawja will open with rules and tributes for people

बैठक में नायब सदर सैयद बाबर अशरफ, सदस्य सैयद शाहिद हुसैन रिज़्वी, क़ासिम मलिक, सपात खान, मुनव्वर खान और वसीम राहत अली और नाज़िम शकील अहमद बतौर सचिव शामिल रहे। बैठक का दूसरा चरण आज रविवार को भी जारी रहेगा।

Dargah Khawja will open with rules and tributes for people

देर शाम दोनों अंजुमनों के साथ आयोजित हुई समन्वय बैठक:

दरगाह शरीफ के विकास कार्यो और आगामी दिवसों में मोर्हरम में दरगाह शरीफ को खोले जाने को लेकर देर शाम दरगाह शरीफ से जुड़ी दोनों अंजुमनों सैयदज़ादगान और शेखज़ादगान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ चर्चा की गई। चर्चा में तय पाया कि इस सम्बन्ध में शीध्र ही एक प्रारूप बना कर जिला प्रशासन से चर्चा की जाएगी, प्रारूप में कोविड -19 के नियमों की पालना की जाएगी।

Dargah Khawja will open with rules and tributes for people

बैठक के समापन पर अंजुमन सैयदज़ादगान के सदर सैयद मोईन हुसैन सरकार ने मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली और साथ ही कोरोना महामारी से पूरी दुनिया को निजाद दिलाने की दुआ की।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *