लोहता पुलिस को मिली सफलता, 307 में फरार दो आरोपियों को धर दबोचा।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
लोहता। हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
लोहता क्षेत्र के भट्ठी गांव में बीते 6 तारीख को रात्रि साढ़े आठ बजे ककरहियां गांव निवासी रंजीत कुमार पटेल को लखमीपुर गांव निवासी अजय यादव, धनन्जय यादव उसके साथियों ने लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया था।
पुलिस ने सभी के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया था। लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए मुखबिरों का जाल बिछा रखा था। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ककरहियां गांव निवासी रंजीत पटेल को मारने पीटने वाले दो आरोपी लखमीपुर तिराहे के पास मौजूद हैं। जिस पर लोहता पुलिस के कोटवा चौकी इंचार्ज राधेश्याम सिंह, शिव सहाय सरोज मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान को घेराबन्दी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों ने अपना नाम अजय यादव पुत्र बच्चा यादव और धनंजय यादव उर्फ गोलू पुत्र भाई राम यादव निवासी लखमीपुर बताया। पूछताछ में दोनों युवकों ने ककरहियां गांव निवासी रंजीत पटेल को मारने पीटने का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजते हुए अन्य फरार आरोपियों को तलाश में जुटी है।