जन्माष्टमी को लेकर आदविक ने सजाया सुंदर दरबार।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। कोरोना कॉल में सरकार ने बेशक मंदिरों, धार्मिक स्थलों को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी है। जिसके चलते पिछले साल के मुकाबले इस बार पूजन से जुड़ी सामग्री के दाम भी बढ़ गए हैं।
दुकानदार कन्हैया लाल की पोशाक, झूले ड्रेस, खिलौने से लेकर अन्य साज़ो सामान सजा लिया हैं परंतु ग्राहक नहीं पहुंच रहे है। जिसके चलते इस बार 75 तक मांग में कमी आई है।
बाजार में रंग बिरंगी पोशाक, फैंसी ड्रेस, झूला, लड्डू गोपाल की पोशाक, आसन, फैंसी झूले से लेकर बच्चों की मनपसंद लड्डू गोपाल को स्वरूप आए हैं।
बनारस शहर के विभिन्न ग्रामीण अंचल के मंदिरों में श्रीराधा कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
आदविक के पिता राकेश कुमार ने बताया कि आदविक महज़ 6 साल का है और डीएवी पब्लिक स्कूल क्लास फर्स्ट वी का छात्र है। आदविक अपने घर में ही श्रीकृष्णा लल्ला जी की पोशाक पहनकर प्रस्तुति देते हुए वीडियो बनाकर स्कूल प्रबंधन को भेजी गई है।
जिसमें आदविक ने श्रीकृष्णा जी के भजन गायन करके जन्माष्टमी मनाई है।