ग्राम कजलास में नाली नहीं होने से परेशान लोग।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। ग्राम कजलास में नाली नहीं बनने के कारण दुकानदार हो रहे परेशान। ग्राम कजलास में चार-पांच महीने पहले जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील आए थे।
तब जहां पर मंच बना था जब मंच के पीछे आनन-फानन में नाली खोदी गई थी। ग्रामीणजनों ने और दुकानदारों ने कहा था कि आप नाली खोद दोगे तो हम निकलेंगे कहां से तब सरपंच सचिव ने और तमाम शासकीय अधिकारी ने यह आश्वासन दिया था कुछ दिनों बाद हम यह नाली अंदर ग्राउंड या पक्की सीमेंट कंक्रीट से बना देंगे जिससे ग्राहकों को और आने जाने में दिक्कत नहीं होगी।
दुकान मालिक जाकिर अली का कहना है की जल्दी से जल्दी इस नाली को बनवाई जाए। हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बंसीलाल जी का भी कहना है कि मैं खुद कम से कम एक या दो बार इस नाली में गिर गया हूं। अगर ऐसे ही चलता रहा और हमारे बच्चे गिर जाएंगे तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा। इस पर ग्राम के सूर्यपाल सिंह ठाकुर का कहना था कि जब सरकार ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से पैसा देती है तो चाहे रोड या आवास योजना हो, पानी हो, लाइट हो, शौचालय श्मशान घाट हो, नालिया हो, सभी का कार्य युद्ध स्तर पर करना चाहिए। जिससे ग्रामीण जनों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और यह हर जनप्रतिनिधि का कर्तव्य बनता है।