सेल मैनुफैक्चरिंग कंपनी के मजदूर बोले कैसे चलाये घर समय पर नहीं मिल रहा पैसा।

सेल मैनुफैक्चरिंग कंपनी के मजदूर बोले कैसे चलाये घर समय पर नहीं मिल रहा पैसा।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

कांग्रेस नेता जीवनराज द्रविड़ बोले देंगे धरना।

जावर। कोरोना संक्रमण में मजदूरों के लिए सरकार ने भले ही कई कल्याणकारी कदम उठाने का दावा किया हो, लेकिन जमीन पर अधिकांश मजदूरों को इनका फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा।

Sell manufacturing company workers bid how to drive and not get money in time.

सरकार ने लॉक डाउन के दौरान मजदूरों को शिकायत के लिए हैल्प लाइन जैसी सुविधाएं दी थी लेकिन इसके बावजूद क्षेत्रों में देखें तो मजदूरों के हालात खराब हैं। मजदूरों को भुगतान नहीं करने के कारण अब उनकी गुजर बसर मुश्किल हो गई है ऐसे में मजदूर परेशान हैं।

बात सीहोर के जावर तहसील में स्थित सेल मैनुफेक्चरिंग कंपनी की है। जहां काम करने वाले मजदूरों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह बात जैसे ही कांग्रेस नेता जीवनराज द्रविड़ को पता चली तो वह तुरंत मजदूरों के बीच सेल कंपनी पहुंचे वहां मजदूर काफी संख्या में मौजूद थे। उन्होंने पूरी जानकारी ली तो मजदूरों ने बताया कि उन्हें उनकी मेहनत के पैसे अभी तक नहीं मिले। ये मजदूरों ने जो ओवर टाइम काम करते हैं उसके भी पैसे समय पर नहीं मिलते। इस कारण से इन्हें घर चलाना मुश्किल हो गया है।

Sell manufacturing company workers bid how to drive and not get money in time.

मजदूरों से जीवनराज द्रविड़ ने कहा कि आप चिंता न करे मैं आपके साथ हूं। आपको आपकी मेहनत का पैसा मिलेगा। कंपनी के जिम्मेदारो से बात करेंगे यदि उन लोगों ने मांगे नहीं मानी तो धरना देंगे और कलेक्टर साहब आएँगे तब ही हटेंगे। जैसे ही मजदूरों के धरने की सूचना जावर तहसीलदार और जावर थाना प्रभारी को मिली तो वह भी तुरंत पहुंचे और मामले को समझाने की कोशिश की वहीं आश्वासन दिया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *