राजनांदगांव। जिले के ग्राम सोमनी में छात्र युवा मंच परिवार के मार्गदर्शन में देंगे अपने मोहल्ले के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा।
ईश्वर जांगडे छः ग प्रमुख ब्यूरो अग्निचक्र लाइव न्यूज़।
कोरोना संक्रमण की वजह से शैक्षणिक संस्थान खोल नहीं पाए हैं। ऐसी स्थिति में स्कूलों की पढ़ाई को राज्य सरकार ने ऑनलाइन के जरिए बच्चों के घरों तक पहुंचाने पढाई तुम्हार दुवार की शुरुआत की है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं होने की वजह से जो बच्चे ऑनलाइन क्लास से वंचित हो रहे हैं।
इन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए छात्र युवा मंच प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे के मार्गदर्शन में अपने मोहल्ले के बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य प्रतिदिन 2 घंटे सोमनी में बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाते हैं ।
बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और उनकी पढ़ाई को निरंतर जारी रखने के उद्देश्य से प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण मारकंडे के साथ MSc नर्सिंग की छात्रा उपासना साहू और पूनम चौधरी बच्चों को पढ़ने में अपना सहयोग प्रदान करते हैं।