कोरोना से बचाव के लिए प्रबोधिनी फाउंडेशन ने गिलोय वितरण एवं एकत्रीकरण अभियान अनवरत जारी रखा।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। प्रबोधनी फाउंडेशन के तत्वाधान में गिलोय वितरण एवं एकत्रीकरण का अभियान संस्था के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” के नेतृत्व मे चांदपुर, रामापुरा, टेकरा मठ लक्सा, सिगरा एवं निराला नगर, महमूरगंज मे चला।
वितरण एवं एकत्रीकरण कार्य मे प्रेम सिंह , दिलीप मिश्रा, शिव कुमार गौढ, प्रदीप सहित इत्यादि समाज सेवी निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहे हैं। विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि कोरोना के समाप्ति तक नि:शुल्क गिलोय वितरण का अभियान चलेगा लेकिन औषधि आधारित पौधों का संरक्षण एवं वृक्षारोपण का कार्य अनवरत प्रबोधिनी फाउंडेशन संकल्प के साथ करती रहेगी क्योकि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिये भारतीय औषधियो का वृहद विस्तार परम आवश्यक है।