बेहतर शिक्षा से ही आत्म निर्भर भारत’ का सपना होगा साकार।
स्वतंत्रता दिवस पर पुस्तकों व स्कूल के शुल्क का वितरण।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज हनुमान फ़ाटक स्थित कार्यालय पर ‘वाराणसी अग्रहरि महिला समाज संस्था’ और ‘वाराणसी अग्रहरि समाज संस्था’ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फ़हराया गया।तदुपरांत राष्ट्रगान गाकर झण्डे को सलामी दी गयी।
महिलाओं ने समूह गायन में ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा’ गाया साथ ही संरक्षक उमा शंकर अग्रहरि के मार्ग दर्शन में समाज के जरुरतमदं छात्रों को पुस्तक और विद्यालय के शुल्क निर्गत करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। जिससे उनकी शिक्षा निर्बाध गति से चलती रहे। लाकडाउन के कारण परेशान परिवार की हर सम्भव मदद करना नैतिक कर्तव्य है। संरक्षक द्वय जगदीश अग्रहरि ने बताया कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। अतः हर कोई शिक्षा को प्राथमिकता देते हुये समाज को और भी सशक्त बनाये।शिवम अग्रहरि ने कहा कि बेहतर शिक्षा के बल पर ही हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिखाये गये आत्म निर्भर भारत’ के सपने को साकार कर सकते हैं।
इस अवसर पर सुनिता अग्रहरि, मीरा अग्रहरि, स्वेता अग्रहरि, सारिका अग्रहरि, रेखा अग्रहरि, हेमा अग्रहरि, मोनी अग्रहरी, पुरुष समाज से प्रेम चंद अग्रहरि, समीर अग्रहरि, सत्यप्रकाश अग्रहरि, शिवम अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। विवेक अग्रहरि के विद्यालय का शुल्क और तेजस्व अग्रहरि, शिवम अग्रहरि और अनिमेष अग्रहरि को पुस्तकों का वितरण किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुये यह आयोजन बहुत ही सतर्कता के साथ सूक्ष्म रुप से किया गया।