भूखों को भोजन प्यासे को पानी सिद्धांत के तहत बाँटी गए राहत सामग्री।

एलिट हॉस्पिटल एवं चाइल्ड केयर सेंटर ने भूखों को भोजन प्यासे को पानी सिद्धांत के तहत बाँटी गए राहत सामग्री।


वाराणसी में रामनगर स्थित एलिट हॉस्पिटल एवं चाइल्ड केयर सेंटर द्वारा 6 अप्रैल को लाकडाउन में गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में “भूखों को भोजन – प्यासे को पानी ” सिद्धांत के तहत करीब 500 पैकेट भोजन, राशन सामग्री एवं मिनरल वाटर दिया।

नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ समाजसेवी डॉ डीके गुप्ता के संयोजन में टेंगरा मोड़, भीटी, रामनगर सुजाबाद , पड़ाव सहित अन्य इलाकों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी , मसाला , नमक, एवं अन्य खाद्य सामग्री शामिल थे।

इस अवसर पर डॉ डीके गुप्ता ने बताया कि अपने समाज के प्रति ज्यादा संवेदनशील रहना चाहिए और संकट में साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो किसी भी प्रकार से भोजन की व्यवस्था करने में असमर्थ या किसी भी कारणवश किसी के घर में भोजन ना बन पाए वहां हमारी टीम के सदस्य भोजन, राशन पहुंचाएगी ।

जिसमें मुख्य रुप से अखिलेश त्रिपाठी, सुनील सिंह राजकुमार , जवाहर आदि लोग उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर