किसकी शह पर जारी है अवैध का रेत भंडारण।

किसकी शह पर जारी है अवैध का रेत भंडारण।

शहडोल सम्भागीय ब्यूरो मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

पंचायत भवन के सामने रखी लावारिस रेत का मालिक कौन।

शहडोल गोहपारू जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलमाथर में पंचायत भवन में अवैध रूप से डंप रेत की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में रामकिंकर यादव द्वारा की गई।

Who owns unclaimed sand in front of the panchayat bhawan.

शिकायतकर्ता द्वारा 250 ट्राली रेत होने की शिकायत की गई। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए खनिज निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा के द्वारा 93 घन मीटर लावारिस भंडारित रेत खनिज अधिनियम के तहत जब्त की गई। अवैध भंडारण का प्रकरण पंजीबद्ध कर रेत को शिकायतकर्ता रामकिंकर यादव को सुपुर्दगी में दिया गया।

Who owns unclaimed sand in front of the panchayat bhawan.

रेत की डंपिंग पंचायत भवन के सामने ही की गयी है। जब इतनी मात्रा में रेत डंप की जा रही थी तो सचिव द्वारा इसकी शिकायत न करना समझ से परे है।

Sand storage of illegal which is released on the city.

मलमाथर में 93 घन मीटर रेत जब्त की गयी जो शासकीय भूमि पर रखी गयी थी। मौके पर किसी के उपस्थित न होने के कारण रेत को जप्त कर सुपुर्दगी रामकिंकर यादव जी को दी गई है।

अभी मैं बाहर हूं, आकर उसे व्यवस्थित रूप से रखा जाएगा:
प्रभात कुमार पट्टा: खनिज निरीक्षक।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *