व्यापारियों की समस्याओं और कोरोना से हो रही दुश्वारियों को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। आज के वर्तमान परिदृश्य में व्यापारियों की समस्याओं और कोरोना से हो रही दुश्वारियों को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई । जिसमें व्यापारियों ने एक स्वर में बाजार खुलने की समय सीमा को शाम 8:00 बजे तक बढ़ाने और कोरोना मरीजों के इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था को पुर्नगठित करने की मांग की।
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने प्रशासन से मांग की कि बाजार की खोलने की समय 5:00 बजे से बदल कर रात्रि 8:00 बजे तक कर दिया जाए क्योंकि अधिकांश लोग शाम के समय ही ख़रीदारी के लिए निकलते हैं। व्यापारियों की हालात दिन ब दिन खराब होती जा रही है और समय सीमा की वजह से लोग खरीदारी करने बाहर नहीं निकल रहे हैं। जिसकी वजह से आम व्यापारी पूरी तरह परेशान हो रहा है। उसको अपने खर्चे निकालने मुश्किल हो गए हैं।
महामंत्री प्रमोद अग्रहरी ने कोरोना से निबटने में शासन की अक्षमताओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई में जिला प्रशासन बुरी तरह से फेल हो गया है। आम अस्पतालों का छोड़िए , बीएचयू जैसे सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कोरोना से पीड़ितों के इलाज में दुर्व्यवस्थाओं की खबरें रोज बाहर आ रही हैं। यहां तक कि इस लड़ाई में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी अपना बलिदान दे चुके हैं और उनके साथ जिस तरह की अव्यवस्था बीएचयू के प्रशासन द्वारा की गई वह अतिनिंदनीय है।
हजारों लाखों रुपया खर्च ने के बाद मरीज बच नहीं रहे हैं। यहां तक की निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना के नाम पर झूठी रिपोर्ट बनाकर लाखों रुपए का खेल खेला जा रहा है और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है और कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
पीड़ित मरीजों को अस्पताल में हालचाल लेने वाला कोई नहीं है। आज दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि लोग अस्पताल में भर्ती होने के डर की वजह से अपना टेस्ट नहीं करा रहे हैं।
यह कितनी बड़ी लापरवाही की बात है कि लाखों करोड़ों का बजट कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए जिला प्रशासन को दिया जा रहा है और उस पैसे का क्या इस्तेमाल हो रहा है यह किसी से छिपा नहीं है।
मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कोई सुध लेने वाला नहीं है ना कहीं बैरिकेडिंट की जा रही है ना कहीं किसी की ड्यूटी लग रही है। यहां तक की कोरोना के पीड़ित पॉजिटिव मरीज सरेआम बाहर घूम रहे हैं कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। आज वाराणसी की कोरोना की दर दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी ने प्रदेश और जिला प्रशासन से मांग की है कि व्यापारी हितों की अनदेखी तो एक बार बर्दाश्त की जा सकती है लेकिन आम लोगों की अनदेखी व्यापार मंडल कब तक सहेगा प्रशासन अपनी व्यवस्था में सुधार करें वरना व्यापारी अपनी और समाज की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने के में मजबूर हो जाएंगे।
इस ऑनलाइन बैठक में आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह, शिव प्रकाश, सन्नी जौहर, सविता सिंह, सुनील सिंह, नन्हे जायसवाल, कविंदर जायसवाल, सत्य प्रकाश, बृज मिश्रा आदि लोगों ने भाग लिया।