संभाग के युवाओं ने स्वाधीनता दिवस पर किया रक्तदान।
शहडोल से संभागीय ब्यूरो मोहित तिवारी।
रक्तकोष प्रभारी के जज्बे से कमी नहीं होती रक्त की।
भारत देश की स्वतंत्रता के लिए सैकड़ों लोगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। शरीर में लहू की आखिरी बूंद बची होने तक उन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। आजादी के मतवालों के इसी जज्बे का सम्मान करते हुए रोटरी क्लब शहडोल एवम इंदिरा गांधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ताकि भारत माता के किसी पुत्र-पुत्री को जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी न हो। उन्हें सहजतापूर्ण रक्त उपलब्ध कराया जा सके। रक्त शिविर में अमरकंटक में जिला रक्तकोष प्रभारी डॉक्टर सुधा नामदेव ने तो शहडोल में उनकी टीम ने हमेशा की तरह शिविर में सहयोग प्रदान किया और रक्तदाताओं ने रक्त दे शिविर को सफल बनाया।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सुधा नामदेव ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक ही दिन में लगातार 2 कैम्प से शहडोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक में 80 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। शनिवार को 15 अगस्त के अवसर पर दो जगहों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पहला शहडोल में रोटरी क्लब के तत्वावधान में गांधी स्टेडियम में एवम एन एस एस यूनिट इंदिरा गांधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के तत्वावधान में यूनिवर्सिटी कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवा रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर बता दिया कि ये भी देश के वीरों से कम नहीं। सीमा में तैनात जवान जिस प्रकार देश की रक्षा के लिए डटा हुआ है उसी प्रकार ये रक्तदाता लोगों का जीवन बचाने हेतु खड़े हुए हैं। रक्तदान को समस्त विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढ़ेरों रंग भी भरता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगे दो रक्तदान शिविर में 80 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। जिसमें से शहडोल के गांधी स्टेडियम हॉल में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 50 यूनिट ब्लड एवम अमरकंटक इंदिरा गांधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कैम्प में 30 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
ब्लड बैंक में रक्त की कमी दूर करने संकल्पित रक्तकोष प्रभारी डॉक्टर सुधा नामदेव।
कोविड 19 महामारी जब से शुरू हुई तब से ही जिले का ब्लड बैंक रक्त की कमियों से जूझ रहा है। ऐसे में रक्तकोष प्रभारी डॉक्टर सुधा नामदेव एवम उनकी टीम को जहाय भी उम्मीद की हल्की सी किरण दिखाई पड़ती है। वह अपनी टीम के साथ पहुंच जाती हैं रक्त एकत्र करने। उनके एवम उनकी टीम द्वारा कई जगह कैम्प लगाकर ब्लड एकत्रित किया जा रहा है ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो सके। इसी क्रम में विगत माह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर, सिविल अस्पताल व्योहारी में रक्त शिविर का आयोजन किया गया था। आज 15 अगस्त के अवसर पर शहडोल में रोटरी क्लब द्वारा एवम अमरकंटक में इंदिरा गांधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी द्वारा रक्त शिविर का सफल आयोजन हुआ।