ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

एक योद्धा को हमेशा धैर्य रखना चाहिए,तो हमे भी अपने धैर्य को नहीं खोना है: अनिल सिंह।

वाराणसी। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए चल रही जंग में जहां सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे। वहीं सफाई कर्मचारी भी इस संकट की घड़ी में अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। इसे देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सिहोरवा दक्षिणी के प्रांगण में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह ने सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर व मोमेंटम देकर सम्मानित किया।

The village chief spokesman honoured the corona warriors on independence day.

इस दौरान अनिल सिंह ने कहा कि कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के चलते जो सफाई कर्मचारी दिन-रात ड्यूटी निभा रहे हैं उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए उनका सम्मान किया गया है। वही इस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय सिहोरवा (द.) के हेड मास्टर जय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना को भगाने में साफ-सफाई का भी महत्वपूर्ण योगदान है, इस अवसर पर सहायक अध्यापक संदीप सिंह ,सहायक अध्यापिका व सफाई कर्मचारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

The village chief spokesman honoured the corona warriors on independence day.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *