दाल की कट्टी नहीं देने पर करवाई झूठी एफआईआर। बैतूल

बैतूल

दाल की कट्टी नहीं देने पर करवाई झूठी एफआईआर।

बैतूल। व्यापारी संघ बैतूल ने दो लोगों द्वारा अड़ीबाजी किए जाने की शिकायत आज विधायक निलय डागा और आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे से की है। संघ के पदाधिकारियों ने विधायकों से मुलाकात कर लिखित शिकायत में बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी-09/एचजी-3213 आकोला से बैतूल दाल लेकर आया था और सोनाघाटी रोड पर खड़ा था।

खाद्य सामग्री होने से इसके परिवहन के लिए किसी तरह की परमिशन की आवश्यकता नहीं है। इस ट्रक मालिक के पास परमिशन थी। इसके बावजूद थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल ने नियमों का उल्लंघन करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली।

यह ट्रक जब सोनाघाटी रोड पर खड़ा था तो ट्रक के पास दो व्यक्ति पहुंचे जिनका नाम मनोज देशमुख जो अपने आप को दूरदर्शन का संवाददाता कहता है और राजकुमार दीवान था। वे अपने आपको पत्रकार बता रहे थे। उन्होंने ट्रक मालिक से गाली-गलौज की तथा दो कट्टी दाल मुफ्त में देने का दबाव डाला। दाल नहीं देने पर उन्होंने थाना प्रभारी पर दबाव डालकर ट्रक के खिलाफ एफआईआर करवा दी।

व्यापारियों ने शिकायत में चेतावनी दी है कि ट्रांसपोर्टरों, व्यापारियों को परेशान किया जाएगा तो बैतूल जिले में ट्रांसपोर्टर आवश्यक सामग्री दवाई, अनाज, खाद्य सामग्री एवं अन्य जरुरत की सामग्री बैतूल नहीं आ पाएगी। उन्होंने ब्लेकमेल करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने और झूठी एफआईआर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायकों द्वारा पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद व्यापारी भी पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह भदौरिया से मिले। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर