उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा अगस्त 2020 का अतिरिक्त चावल का किया गया गबन।

उचित मूल्य दुकान संचालक के द्वारा अगस्त 2020 का अतिरिक्त चावल का किया गया गबन।

मुंगेली से पीतांबर खांडे की रिपोर्ट।

मुंगेली जिले की लोरमी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुरा में सफुरा माता स्वसहायता समूह के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान चलाइ जाती है। वहीं के ग्रामीणों का कहना है कि दुकान संचालक रेखचन्द खुटे, देवप्रसाद खुटे के द्वारा अगस्त माह का बढ़ा हुआ बोनस चावल लगभग 300 राशन कार्डधारी का नहीं दिया है। ग्रामीणों के द्वारा बोनस चावल की जानकारी नहीं होने की बात सामने आ रही है।

An additional rice emb of August 2020 by a fair value shop operator.

जिसके कारण दुकान संचालक सफुरा माता स्वसहायता समूह के द्वारा अगस्त 2020 का बोनस चावल गबन कर दिया गया है। साथ अमलीडिह के ग्रामीणों का कहना है कि 3-4 माह से ग्राम पंचायत सूरजपुरा के द्वारा उचित मूल्य दुकान चलाई जा रही थी। तब हमारे ग्राम अमलीडिह में नहीं जाने की स्थिति में रहने वाले ग्रामीणों को पंचायत के द्वारा घर जाकर चावल दिया जाता था और चावल में किसी प्रकार की कोई हेराफेरी नहीं होती थी।

An additional rice emb of August 2020 by a fair value shop operator.

सफुरा माता स्वसहायता समूह को उचित मूल्य दुकान चलाने की अनूमती देने से हमारे अगस्त माह का बोनस चावल गबन कर दिया गया। जिसको लेकर ग्राम पंचायत सूरजपुरा को चावल बांटने की अनूमती दिलाने एवं सफुरा माता स्वसहायता समूह की पोल खोलते ग्रामीणों के द्वारा लोरमी अनुविभागीय अधिकारी को ग्रामीणों के द्वारा विज्ञापन सौंपा गया।

An additional rice emb of August 2020 by a fair value shop operator.

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *