सवेरा संस्था ने जनहित में लोगों के रोजगार के लिए शुरू की मुहिम।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। एक तरफ जहां कोरोना से बीमारी उत्पन्न हो गई है और लोग काम के अभाव में दर-दर भटक रहे हैं। सवेरा संस्था ने एक ऐसी व्यवस्था की है जिसके अंतर्गत कुशल कारीगर चाहे वो राजगीर हो, मिस्त्री हो, प्लंबर हो, लकड़ी या लोहे से संबंधित किसी भी क्षेत्र में कुशल हो। उनके हुनर के अनुसार उन्हें काम मिलेगा।
घर से संबंधित समस्या में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे एसी, फ्रिज, टीवी, गीजर इत्यादि बिगड़ जाने पर उपभोक्ता सवेरा के मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा अपने उपकरण को सही समय और उचित मूल्य में मरम्मत करा सकेंगे। सवेरा संस्था के द्वारा बाजार में उपलब्ध दाम अन्य लोगों की तुलना में कम हैं और कार्य करने की क्षमता भी बाकियों की तुलना में अधिक है। जो भटके हुए लोग हैं जो कुछ नहीं जानते उन्हें सीखने का अवसर मिलेगा क्योंकि सवेरा आगे आने वाले दिनों में अपना एक ट्रेनिंग सेंटर भी खोलेगा।
बेरोजगार युवाओं को सीखने के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत योजना को मूर्त रूप देने का अवसर मिलेगा और आजीविका के लिए रोजगार मिलेगा। उद्घाटन के पूर्व से ही सवेरा परिवार को बनारस की जनता का प्यार मिलना शुरू हो गया है।
उद्घाटन मंडुआडीह के SO महेंद्र राम प्रजापति ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात श्रीजन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य किशोर महाराज ने सवेरा की टेक्नीशियन को मास्क, टीशर्ट, सेनीटाइजर वितरित किया एवं पत्रकार बंधुओं का भी अभिनंदन किया क्षेत्र में सवेरा परिवार को आशीर्वाद भी दिया।
सभा में गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय केसरिया वाहिनी के मंत्री बाल किशन पांडेय, विपुल तुलसीपुर पूर्व पार्षद पुन्नू लाल बिंद, डीएलडब्लू के दरोगा राम पूजन बिंद, डीएलडब्लू युवा मंडल के विवेकानंद पंडित, कंदवा पूर्व प्रधान गोपाल जी, शाश्वत केयर हॉस्पिटल के एमडी सुरेश प्रजापति, मुगलसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तिलकधारी बिंद, चंदौली के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.विनोद बिंद, वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता राकेश बिंद, सवेरा परिवार के गौरीशंकर सिंह, कंप्लीट होम सलूशन अन्य सदस्य गण एवं टेक्निशियन आयोजन में मौजूद रहे।