उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित प्रोजेक्टर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।
बैतूल जिले के मुलताई से, पूर्व पीएचई मंत्री एवं विधायक श्री सुखदेव पांसे, श्री संजय यादव, श्री किशोर परिहार, श्री सुमित शिवहरे, श्री मारोती पवार, श्री नितेश साहू द्वारा द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
सरस्वती वंदना और स्वागत गीत शिक्षक श्री राजेश जैन की टीम द्वारा किया गया। BEO श्री पी कुंभारे द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
BEO श्री पी कुंभारे द्वारा प्रतिवेदन वाचन किया गया। जिसमें परीक्षा परिणाम, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया गया। विधायक श्री सुखदेव पांसे द्वारा ब्लॉक के 11 स्कूलों जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल पारबिरोली, महतपुर, चिखलीकला, साईंखेड़ा, पारडसिंगा, उत्कृष्ट स्कूल, कन्या स्कूल, हाईस्कूल चौधिया, एनखेड़ा, सिपवा, सेमझिरा विद्यालयों को प्रोजेक्टर प्रदान किए गए।
विधायक श्री सुखदेव पाँसेजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे द्वारा ब्लॉक के शेष स्कूलों को भी जिनमें प्रोजेक्टर नहीं हैं और जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम अच्छा होंगा। आगामी समय में उन्हें भी प्रोजेक्टर प्रदान किए जाएंगे। प्रोजेक्टर का सभी स्कूलों में सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश और जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले तथा राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को भी बधाई दी। विधायक य सुखदेव पाँसे ने कहा कि यदि बच्चा पढ़ ले तो उसकी कई पीढ़ियां तर जाती हैं। शिक्षकीय कार्य वास्तव में बहुत ही अच्छा कार्य है यह समाज को सदैव एक नई दिशा और दशा प्रदान करता है। BRC श्री अतुल माकोड़े, श्री नीरज गलफ्ट, प्राचार्य श्री डीके दाभड़े ने उदबोधन में प्रोजेक्टर के उपयोग बताए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री गिरीश साहू एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य श्री आर के मालवीय द्वारा किया गया।
श्री आर पी सूर्यवंशी, श्री दिनेश मगरदे, श्री महेश खत्री, श्री सुदामा बारंगे, श्री योगेंद्र परिहार ने थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर कराने सहित प्रोजेक्ट वितरण में सहयोग प्रदान किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में ब्लॉक के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत मे विधायक श्री सुखदेव पाँसे द्वारा शालेय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।