कोरोना संक्रमण रोकने में सभी की सहभागिता अपेक्षित है: कलेक्टर

कोरोना संक्रमण रोकने में सभी की सहभागिता अपेक्षित है: कलेक्टर

पन्ना से दीपेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।

पन्ना। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा अनेकों कदम उठाए गए हैं। किसी भी प्रशासनिक गतिविधि में आम आदमी की सहभागिता होने से उसमें सफलता मिलती है। आज हम सबके बीच कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी चुनौती है। इसे हराने के लिए प्रशासन के साथ जिले के निवासियों को सहभागिता निभानी होगी। जिससे आम आदमी के जीवन की सुरक्षा की जा सके।

Everybody’s participation in preventing corona infection is expected

राज्य के साथ जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए सहयोग से सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अनेक तरह की कार्यवाहियां की जा रही हैं। इनमें रोको टोको, किल कोरोना, एक मास्क अनेक जिंदगी, सहयोग से सुरक्षा अभियान जैसे कदम उठाए गए हैं। इन सभी में आम आदमी की सहभागिता आवश्यक है। प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों में चेहरे पर मास्क, कपडा, तौलिया आदि से ढकना, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ हाथों को बार बार साबुन से धोना, कहीं पर भी भीड़ के रूप में एकत्र न होना, शादी विवाह, विभिन्न उत्सव, अंतिम क्रिया आदि के लिए शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या निर्धारित कर दी गयी है। निर्धारित संख्या से अधिक संख्या में कही भी एकत्र न हों।

शासन के द्वारा उठाए गए कदमों में आपको सहभागिता निभाते हुए जहां एक ओर निर्देशों का पालन करना है वहीं आपके आस पड़ोस में बाहर से आए व्यक्तियों सर्दी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि की सूचना अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं निकटतम पुलिस एवं राजस्व अधिकारी को देना है। जिससे कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से रोका जा सके। यदि आप सभी कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में सहभागी बनते हैं तो “कोरोना हारेगा और पन्ना जितेगा।”

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *