वंदे मातरम क्रांतिकारी दल द्वारा अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ति बाई जयंती मनाई।

वंदे मातरम क्रांतिकारी दल द्वारा अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ति बाई जयंती मनाई।

सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।

सिलवानी। सिलवानी वंदे मातरम क्रांतिकारी दल के तत्वधान में शासन के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी का जन्म महोत्सव कृष्णा कंप्यूटर सेंटर बम्होरी में मनाया गया।

Vande mataram is an occasion for the great freedom of life.

सर्वप्रथम रानी अवन्ति बाई लोधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में वन्देमातरम क्रांतिकारी दल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह लोधी ने रानी अवन्ति बाई लोधी की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शैलेन्द्र आचार्य ने रानी अवन्ति बाई के बलिदान के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में विश्व कोरोना महामारी में योगदान के लिए कुछ पत्रकार बंधुओं का श्रीफल से स्वागत किया गया। पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम सेन, सऊद कुरेशी, नर्मदा की पुकार जसवंत साह घातक रिपोर्टर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अन्य लोगों में कृष्ण कुमार पटेल, चैन सिंह लोधी, केशव प्रसाद लोधी, जसवंत लोधी, मदन गोपाल वर्मा, मनोज मेहरा, डॉ.एल ऐन लोधी मौजूद रहे।

Vande mataram is an occasion for the great freedom of life.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *