दिखाते हैं आपको गंदगी भारत छोड़ो अभियान का शुभारंभ।

दिखाते हैं आपको गंदगी भारत छोड़ो अभियान का शुभारंभ।

सनावद से प्रभु प्रेम दोगाया की रिपोर्ट।

सनावद। सनावद में “गंदगी भारत छोड़ो” अभियान का सोमवार को CMO एमआर निगवाल द्वारा शुभारंभ किया गया।

अभियान के तहत नगर के वार्ड क्रमांक-6 में स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें वार्ड के नागरिकों ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। साथ ही यह संकल्प भी लिया गया कि सभी अपने वार्ड और शहर को साफ रखने में हमेशा योगदान करेंगे और अपने घर या ऑफिस में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। स्वच्छता का पूरा पालन करेंगे।

Let’s show you the start of the mess India emit campaign.

अन्य स्थानों पर बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना फैलाएंगे। खुले में शौच नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे तथा अपने घर, शहर और प्रदेश को गंदगी से हमेशा दूर रखेंगे। इस दौरान नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक योगेंद्र गुप्ता, नपाकर्मी और माधव सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *