विधायक, संसदीय सचिव ने छत्तीसगढ़ डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी से कहा एक्सप्रेस हाई वे सर्विस लेन को तत्काल खोला जाए।

विधायक, संसदीय सचिव ने छत्तीसगढ़ डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी से कहा एक्सप्रेस हाई वे सर्विस लेन को तत्काल खोला जाए।

रायपुर से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

रोड शुरू होने से रेलवे स्टेशन, गुढिय़ारी अंडर पास, फाफाडीह, देवेन्द्र नगर चौक में जाम से मिलेगी मुक्ति।

रायपुर। संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने आज सुबह एक्सप्रेस-वे के साथ बने सर्विस लेन को जनता के लिए जल्द शुरू कराने छत्तीसगढ़ डेव्हलपमेंट के एमडी सहित अन्य अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ पूरे सर्विस लेन का सर्वे कर आम जनता के लिए इसे तत्काल खोले जाने के निर्देश दिए।

Secretary vikas upadhyay told md of cgdc express high way service lane opened immediately.

श्री विकास उपाध्याय आज एक्सप्रेस-वे को लेकर विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की सुबह से मौके पर ही परेड लगाई और पूरे सर्विस लेन का दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने कहा कि राजधानी में एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर जो स्थितियां, परिस्थितियां बनी हैं। वह किसी से छुपी नहीं हैं। अब जब जनता को सहुलियत देना है इसके लिए एक्सप्रेस वे में तथा सर्विस लेन शुरू करने में जो भी दिक्कतें आ रही हैं उसे युद्ध स्तर पर दूर किया जा रहा है चूंकि बरसात का मौसम है, लिहाजा सुधार कार्य में थोड़ी-बहुत देरी होना स्वाभाविक है पर अब और इंतजार ठीक नहीं। अब जनता को यातायात जाम से मुक्ति दिलाने तथा सुगम यातायात की सुविधा दिलाने के लिए सर्विस लेन को शुरू करना जरूरी हो गया है।

Secretary vikas upadhyay told md of cgdc express high way service lane opened immediately.

सर्विस लेन का सर्वे करने के बाद आज श्री विकास उपाध्याय ने मौके पर ही छत्तीसगढ़ डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के MD श्री संदीपन अन्य अधिकारियों को इसे कल से ही शुरू करने का निर्देश दिया। इस रोड के खुल जाने से रेलवे स्टेशन चौक, गुढिय़ारी अंडर पास, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर चौक में लगने वाले जाम से आम नागरिकों को काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी। यह सड़क रेलवे स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक, देेवेन्द्र नगर चौक से लेकर पंडरी चौक तक जाती है। लिहाजा इस रोड को जल्द शुरू करने का आम लोगों की सुविधा को देखते हुए इस आशय का उन्होंने निर्देश दिया है।

Secretary vikas upadhyay told md of cgdc express high way service lane opened immediately.

श्री विकास उपाध्याय जनता को सुगम यातायात की सुविधा दिलाने आज सुबह से ही इस रोड का सर्वे करने वे स्वयं उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि कल यह सर्विस रोड खुल जाएगा। चूंकि एक्सप्रेस-वे में जगह-जगह दरारें और अन्य परेशानियां आ गई थी, जिहाजा इसके सुधार कार्य के लिए ही सर्विस रोड को बंद किया गया था। लेकिन अब सुधार कार्य अंतिम चरणों में हैं, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, जल्द ही यह आम जनता के उपयोग के लिए खुल जाएगा। इसके खुल जाने से ट्रैफिक लोड कम होगा और लोग सर्विस लिंक से आ जा सकेंगे। साथ ही कोविड-19 लिए लगे एम्बुलेंस के लिये भी सुविधा होगी।

Secretary vikas upadhyay told md of cgdc express high way service lane opened immediately.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *