भीम रेजिमेंट ने निजीकरण के विरोध में दिया ज्ञापन।
ईश्वर जांगडे छः ग प्रमुख ब्यूरो बिलासपुर।
देश में हो रहे निजीकरण को देखते हुए भीम रेजिमेंट ने राष्ट्रपति के नाम पर बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस निजीकरण में बताया गया है कि अमीर व्यक्ति और अमीर होते जा रहा है गरीब और गरीब होते जा रहा है।
देश में हो रहे निजीकरण के कारण बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हो रही है जो लोकतंत्र राष्ट्र के लिए अच्छा नहीं है। इसी प्रकार भीम रेजिमेंट ने मांग करते हुए बताया है कि निजीकरण बन्द करें। CG बोर्ड को बन्द करके सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों में CBSE बोर्ड लागू करें तथा एक समान शिक्षा की नीति लागू करें। जिन उद्योगों, बैंकों, रेलवे का निजीकरण हो चुका है। उसको फिर से राष्ट्रीयकरण किया जाये और SEZ कानून, LPG अधिनियम को निरस्त करें। इस मौके पर उपस्थित प्रदेश महामंत्री डॉ.श्यामता साहू, जिला अध्यक्ष श्रीमती जयंती रत्नाकर, शहर अध्यक्ष शिवराज गोयल, अकलतरा विधानसभा से जैन पाटले, बिल्हा ब्लॉक संयोजक शंकर सुर्यवंशी और सुरेंद्र उपस्थित थे।