बाईक दुर्घटना में नाबालिग लड़की घायल। इलाज हेतु जिला अस्पताल रैफर।

बाईक दुर्घटना में नाबालिग लड़की घायल।
इलाज हेतु जिला अस्पताल रैफर।

ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।

खेड़ली बाजार। आमला विकासखंड के ग्राम तरोड़ाकला के पास दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गई जिसमें एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग लड़की को गंभीर चोट आई है। डायल100 से उसे सरकारी अस्पताल बोरदेही लाया गया। सरकारी अस्पताल बोरदेही में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को पैर में गंभीर चोट होने के कारण इलाज हेतु जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

Minor girl injured in bike accident. District hospital rafer for treatment.

दुर्घटना के बाद सबसे पहले डायल 100 को सूचना मिली कि तरोड़ाकला में बाइक दुर्घटना हो गई है। सूचना मिलते ही बोरदेही थाने की डायल 100 ड्युटी पर मौजूद प्रधान आरक्षक सहदेव टेकाम और पायलट पंकज मालवीय मौके पर पहुंचे तथा उनके द्वारा घायल को तत्काल सरकारी अस्पताल बोरदेही लाया गया। जहां घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन घायल के पैर में चोट गंभीर होने के कारण उपस्थित चिकित्सक ने उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल रिफर किया जाने की बात की गई लेकिन बोरदेही अस्पताल में जिला अस्पताल जाने हेतु 108 या एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी खड़ी हो गई थी।

Minor girl injured in bike accident. District hospital rafer for treatment.

इस घटना के बारे में जब बोरदेही के युवा पत्रकार संदीप वाईकर को सूचना मिली तो वे तत्काल बोरदेही के सरकारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बेहिचक होकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाने हेतु अपना निजी वाहन स्वयं उपलब्ध करवाया तथा पत्रकार संदीप स्वयं घायल को जिला अस्पताल लेकर गए उसे वहां इलाज हेतु भर्ती कराया।

Minor girl injured in bike accident. District hospital rafer for treatment.

डायल 100 और पत्रकार संदीप वाईकर की सूझबूझ से घायल को समय पर उपचार मिला। इस सराहनीय कार्य हेतु बोरदेही पुलिस और युवा पत्रकार संदीप वाईकर का सभी ने धन्यवाद, आभार व्यक्त किया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *