सोशल डिस्टेंसिंग और गाईडलाइन से मनाएं त्यौहार: कलेक्टर

सोशल डिस्टेंसिंग और गाईडलाइन से मनाएं त्यौहार: कलेक्टर

सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।

शांति समिति की बैठक सम्मन्न

सिलवानी। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सरकार के दिशा निर्देश अनुसार ही सोशल डिस्टेंस में ही आगामी त्यौहार मनाएं। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जाये। गणेश प्रतिमाओं की स्थापना श्रद्धानुसार अपने घरों में करें। विसर्जन के लिये भी चल समारोह या जुलूस नहीं निकाला जायेगा। नगर परिषद द्वारा पांइट बनाकर गणेश प्रतिमाओं को एकत्रित कर नदी में विसर्जित सम्मान किया जावेगा।

Celebrate festivals from social disteining and guidline. collector

उक्ताशय की बात DM श्री उमाशंकर भार्गव ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि इसी तरह मोहर्रम में भी ताजियों की स्थापना सार्वजनिक स्थान पर नहीं की जायेगी और ना ही जुलूस निकाला जावेगा। आज कोरोना संक्रमण गांव गांव में फैल रहा है। लॉक डाउन खुलने से अब यह निशिचत करना मुश्किल हो गया है कि संक्रमण कहां से आया। इसलिये हम सबको ही सतर्क रहकर इस महामारी से मुकाबला करना होगा। कोरोना से जंग जीतने के बाद हम अगले वर्ष सार्वजनिक स्थान दुगने उत्साह से त्यौहार मना सकते हैं।

Celebrate festivals from social disteining and guidline. collector

SP श्रीमती मोनिका शुक्ला ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग भ्रामक मेसेज पोस्ट करते हैं। त्यौहार के दौरान वाट्सअप ग्रुप पर सिर्फ एडमिन का नियंत्रण होना चाहिये। जिससे सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सकें।

इस अवसर पर SDM सुश्री संघमित्रा बौद्ध, SDOP पीएन गोयल, तहसीलदार बृजेशसिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, हिन्दू उत्सव समिति, मुस्लिम त्यौहार कमेटी गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे।

Celebrate festivals from social disteining and guidline. collector

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *