संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने एक्सप्रेस हाई वे सर्विस लेन की कि शुरुआत।

संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने एक्सप्रेस हाई वे सर्विस लेन की कि शुरुआत।

रायपुर से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने रेलवे स्टेशन से लगे पंडरी के एक्सप्रेस हाई वे के सर्विस लेन की शुरूआत अपने हाथों से की। श्री विकास उपाध्याय सुबह 11 बजे इस स्थल पर स्वयं पहुँच कर इस पूरे सर्विस लेन को आम जनता के लिए खोल दिया है।

Parliamentary secretary shri vikas upadhyay launched the express high way service lane

इस मौके पर छत्तीसगढ़ डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के तमाम अधिकारी, कई पार्षद और काफी संख्या में आम जन उपस्थित थे।

इस एक्सप्रेस हाई वे सर्विस लेन के खुल जाने से रेलवे स्टेशन, अंडर पास गुडयारी वाला जो सर्विस लेन है वहाँ से लेकर फाफाडीह चौक, फाफाडीह चौक बाजार से देवेन्द्र नगर सर्विस लेन, देवेन्द्र नगर से पंडरी सर्विस लेन से आम लोग आसानी से आ जा सकेंगे। वहीं इसके चलते स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, मेकाहारा, देवेन्द्र नगर चौक का ट्रैफिक लोड भी अब कम हो जाएगा।

Parliamentary secretary shri vikas upadhyay launched the express high way service lane
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *